Khagaria News: विद्यालय के छत से गिरकर 6 वर्षीय मासूम की मौत

नैयर आलम, बिहार पत्रिका। बेलदौर ( Khagaria News): जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना निकलकर सामने आई है, जहां छत पर से गिरने के दौरान 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। वहीं मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया।

मामला बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत कुराहा वासा में घटी है। मालूम हो कि रविंद्र साह के 6 वर्षीय पुत्र पांडव कुमार प्राथमिक विद्यालय कुराहा के छत पर करीब 1 दर्जन से अधिक बालक अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान रविंद्र साह के 6 वर्षीय पुत्र पांडव कुमार खेलने के दौरान छत के छज्जे ऊपर से गिर गया गिरने के दौरान उक्त बालक का मौत हो गया।

वही घटना करीब 12 बजे दोपहर में घटी है। इस संबंध में दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक के लापरवाही के चलते बालक की मौत हुई है। आगे उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा मुख्य द्वार पर गेट नहीं रहने के कारण विद्यालय में दर्जनों बच्चे खेलने के लिए दो मंजिलें छत पर चले जाते हैं, वही खेलने के दौरान जब बच्चे गिर जाता है तो घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है।

इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि छत पर से गिरने के दौरान 6 वर्षीय मासूम की मौत होने की सूचना मिली है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय सीओ सुबोध कुमार को उक्त बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि आपदा के तहत कोई भी सरकारी सहायता राशि नहीं मिलेगी। क्योंकि उक्त बालक खेलने के दौरान छत पर से गिरा है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028957
Users Today : 39
Users Yesterday : 31