बिहार पत्रिका, बेगूसराय (Bihar News): अवैध हथियारों एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में बेगूसराय पुलिस ने एक देशी पिस्तौल एवं पांच गोली बरामद किया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बुधवार को बताया कि बीते रात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ निवासी हत्या के केश में बेल पर निकले अपराधी सुमित विजय सिंह द्वारा संदिग्ध गतिविधि करने की सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर परिक्ष्यमान पुअनि सुषमा रानी एवं सशस्त्र बल अपराधी के घर सत्यापन के लिए तो सुमित विजय सिंह पुलिस की गाड़ी को आते देख पीछे के दरवाजे से घर से भाग निकला। छापेमारी के दौरान उसके घर से एक देशी पिस्तौल एवं आठ एमएम का पांच गोली बरामद किया गया। फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
एसपी ने बताया कि एक जनवरी से अभी तक के अभियान में 130 अवैध हथियार एवं 534 गोली बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई में जब्त किया गया है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ बेगूसराय पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।