बिहार पत्रिका डिजिटल, Crime in Bihar: बिहार में इन दिनों बेखौफ लुटेरों को तांडव लगातार जारी है। बेलगाम बदमाशों ने एकबार फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है और पुलिस को खुली चुनौती दी है। लुटेरों ने दिनदहाड़े 40 लाख रुपये लूट लिए हैं। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।
दिनदहाड़े 40 लाख रुपये की लूट
लूट की ये बड़ी वारदात मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सरोत्तर चौक की है, जहां ICICI बैंक से बेखौफ़ हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े 40 लाख रुपये लूट लिए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये।
लुटेरों की धर-पकड़ में जुटी पुलिस
फिलहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और लुटेरों की धर-पकड़ में जुट गई है।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 6,717