Bihar Breaking News: छुट्टी पर आए दारोगा की जीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत

बिहार पत्रिका/बेतिया, Bihar Breaking News: बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को एक पुलिस अवर निरीक्षक की मौत हो गई है, जिसके बाद अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी में वरीय चिकित्सकों के नहीं रहने से खफा परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया है।

हालांकि, अस्पताल नाका थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं, मृतक दरोगा की पहचान बेतिया नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव निवासी ओमप्रकाश कुमार (38) के रूप में की गई है। बता दें कि मृत दरोगा सीतामढ़ी के रीगा थाना में तैनात था, जो छुट्टी पर बेतिया के बसवरिया अपने घर आया हुआ था। वहीं, परिजनों ने मृत दरोगा के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

उसके बाद वे लोग शव लेकर घर चले गए। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, ओमप्रकाश साह को बुधवार की देर रात में पेट दर्द की शिकायत शुरू हुई। उनके परिजन उन्हें लेकर गुरुवार की सुबह 3:51 बजे जीएमसीएच के कैजुअल्टी वार्ड में पहुंचे। परिजनों का कहना है कि उस वक्त ड्यूटी पर एक भी वरीय चिकित्सक तैनात नहीं थे। मौके पर मौजूद जूनियर चिकित्सकों ने अंदाज़ पर उनकी चिकित्सा शुरू की उसी क्रम में उनकी मौत हो गई।

आक्रोशित परिजन मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। माहौल तनावपूर्ण हो गया था, घटना की सूचना मिलते हैं। दारोगा श्याम किशोर प्रसाद वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028957
Users Today : 39
Users Yesterday : 31