Crime in Bihar: दारोगा ने शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, मामला दर्ज

Girl Raped in Khagaria

Crime in Bihar; बिहार पत्रिका/सीतामढ़ी। जिले का रहने वाला एक प्रशिक्षु दारोगा के द्वारा एक लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता के द्वारा मेहसौल ओपी में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें बताया है कि प्रशिक्षु दारोगा फिलहाल पटना के बाढ़ थाने में पदस्थापित है।

प्रशिक्षु दारोगा जयराम कुमार सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर साखी गांव का रहने वाला है। पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज एफआईआर (F.I.R) में पीड़िता ने बताया है कि डेढ़ साल पहले गोयनका कॉलेज में टहलने के दौरान दारोगा जयराम कुमार से उसकी जान पहचान हुई। जयराम ने उसका नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी। उस वक्त जयराम सीतामढ़ी शहर में ही रहकर दारोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दोनों के बीच फोन पर हुई बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गया और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए।

इसी बीच जयराम का दारोगा बहाली में चयन हो गया और वह ट्रेनिंग के लिए चला गया। इस बीच वह जब भी सीतामढ़ी आता तो पीड़िता से जल्द शादी करने का प्रलोभन देकर होटल में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। आरोप है कि बीते 25 व 26 मई को भी जयराम ने पीड़िता को होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। जब पीड़िता ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। कहा कि वह उससे शादी नहीं कर सकता। उसकी शादी और तय हो गई है। दहेज में काफी रुपये मिल रहे हैं।

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि जयराम के साथ बिताये पल का वीडियो और उसके हाथों से लिखे कई कागजात उसके पास हैं। इस संबंध में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31