Crime in Gogri: रुपए पैसों की लेन देन को लेकर भाई ही बना भाई का दुश्मन, मारपीट कर किया घायल

मोहम्मद साजिद सुलेमानी, बिहार पत्रिका। खगड़िया: जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाटोला तौफिर में शुक्रवार को दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट का मामला निकल कर सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपए पैसों के लेनदेन को लेकर दो भाइयों के बीच पहले तू तू मैं मैं हुई फिर दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी।

जिसमें की बड़ा भाई सुमित कुमार बुरी तरह घायल हो गया। घायल सुमित को परिजनो के द्वारा गोगरी के रेफरल अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। वही इस मामले को लेकर हमारे संवाददाता ने जब गोगरी थाना से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि अभी तक मारपीट का मामला मेरे पास नहीं आया है जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028949
Users Today : 31
Users Yesterday : 31