Khagaria Breaking News: मारपीट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मो साजिद सुलेमानी, बिहार पत्रिका। खगड़िया (Khagaria Breaking News): गोगरी थाना ने देर रात गस्ती के दौरान मारपीट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पहचान गोगरी वार्ड नंबर २ निवासी मुन्ना शुक्ला के पुत्र आनंद शुक्ला के रूप में हुई है‌।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को पिछले कई महीनों से आरोपी की तलाश थी। बताते चलें कि आनंद शुक्ला पर उनके पड़ोसी ने ही मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। गोगरी पुलिस ने देर रात छापेमारी करके गिरफ्तार किया। वहीं गुरुवार को गोगरी रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028953
Users Today : 35
Users Yesterday : 31