Bihar News: बिहार में मछली पालन के लिए मिलेगी ट्रेनिंग

बिहार पत्रिका/पटना (Bihar News): बिहार में अगर आप मछली पालन करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार के अंतर्गत पशु और मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा मत्स्य पालन के लिए किसानों को फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी। खबर के अनुसार राज्य के किसान मछली पालन के लिए फ्री में ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो आप पशु और मत्स्य संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

बता दें की बिहार के मत्स्य संसाधन विभाग ने इसके लिए बिहार राज्य के अंदर और राज्य के बाहर कुछ संस्थानों को चयनित किया है। जिन संस्थानों में किसानों को मछली पालन तथा उससे जुड़े प्रबंधक के लिए फ्री में ट्रेनिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

ऐसे करें आवेदन : राज्य के किसान http://misfisheries.bihar.gov.in/RegisterFisheries.aspx वेबसाइट पर जा कर 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

बिहार के इन संस्थानों में होगी ट्रेनिंग। 

ICR, पटना केंद्र।

कृषि प्रोघौगिकी सूचना केंद्र।

रा.प्र,के, कृषि विश्वविघालय, पूसा समस्तीपुर।

मत्स्य प्रशिक्षण एंव प्रसार केंद्र, मीठापुर पटना।

Patna College of Fisheries, Kishan Ganj.

दीपनारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान, शास्त्रीनगर पटना।

जिला मत्स्य कार्यालय, खगडिया सहरसा, मुंगेर, बांका और बक्सर आदि।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028913
Users Today : 26
Users Yesterday : 49