श्रृद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोगों ने स्वo दिनेश देव को किया नमन
ANA/S.K.Verma, बिहार पत्रिका,खगड़िया; Khagaria News। ज़िला मुख्यालय के बबुआगंज निवासी दिनेश कुमार देव, पत्रकार के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वरिष्ठ पत्रकार सह बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा तथा महिला पत्रकार इन्दु प्रभा ने भावभीनी श्रद्धांजली दी।
विश्वनाथगंज स्थित राम दुलारी कथा भवन में आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में सैकड़ों पत्रकार, समाज सेवी, एडवोकेट, शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा गणमान्य लोगों ने भी पुष्प अर्पित कर नमन किया। वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा दिनेश कुमार देव जी से मेरी पहली मुलाकात मुंगेर के एक प्रेस में हुआ था।
तब के दिनों में मैं जमुई में रहा करता था। जमुई से त्रैमासिक पत्रिका ” कला संगम” की छपाई कराने मुंगेर एक्सप्रेस प्रेस में गया था। देव जी अपना अखबार “फरकिया टाईम्स” की छपाई कराने मुंगेर पहुंचे थे। बाद के दिनों में मैं गोगरी से “प्रदीप” हिन्दी दैनिक समाचार पत्र का संवाददाता बना और देव जी खगड़िया से “हिन्दुस्तान समाचार” न्यूज़ एजेंसी के संवाददाता बने।
बबुआगंज में देव जी ने अखिल भारतीय सामाजिक स्वास्थ्य संघ द्वारा संचालित आंगनवाड़ी सेविका प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की, जिसका उद्घाटन आरक्षी अधीक्षक अनिल कुमार सिन्हा ने की थी और मैं ने उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम का मंच संचालन किया था। आगे डॉ वर्मा ने कहा देव जी पत्रकारिता के साथ साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रसर थे।
वे वर्षों तक आंगनवाड़ी सेविका प्रशिक्षण केन्द्र का सफल संचालन किया था जिसमें उन्हें अपनी पत्नी शांति देवी, पुत्री सुधा कुमारी और अर्चना कुमारी का भरपूर सहयोग मिला था। वे हंसमुख और सहज स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके बड़े पुत्र अशोक कुमार देव, मनोज देव, सुनील देव तथा विक्की आज भी संस्मरण सुनाते हुए अत्यंत भावुक हो जाते हैं।
महिला पत्रकार इन्दु प्रभा ने कहा उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख थे अशोक देव, उषा देवी, सुधा देवी, सुशील देव, मनोज देव, सोनी कुमारी, सुनील देव, निक्की कुमारी, अर्चना कुमारी, मनोज पोद्दार, सोनाली कुमारी तथा मुकेश पोद्दार आदि।