Rathyatra Accident: त्रिपुरा में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया रथ, 7 की मौत

बिहार पत्रिका डिजिटल, Rathyatra Accident: त्रिपुरा (Tripura) के उनाकोटी (Unakoti) जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। बुधवार शाम जगन्नाथ यात्रा (Jagannath Yatra) का रथ हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। पुलिस ने मौके पर फौरन एंबुलेंस बुलाया और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने घायलों की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी कई लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है, ऐसे में मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

कुमार घाट में शाम 4:30 बजे हुआ हादसा

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा तब हुआ जब इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) की ओर से निकाली जा रही ‘उल्टा रथ यात्रा’ (Ulta Rathyatra) कुमार घाट इलाके पहुंची। हादसा शाम 4:30 बजे के करीब हुआ है। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। सभी श्रद्धालु लोहे से बने रथ को खींच रहे थे, तभी रथ 133 केवी ओवरहेड केबल के संपर्क में आ गया और इतना बड़ा हादसा हो गया। इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रथ बिजली के तार के संपर्क में आखिर कैसे आ गया।

मान्यताओं के मुताबिक, त्रिपुरा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के एक सप्ताह बाद उल्टी रथ यात्रा निकली जाती है। इस यात्रा के दौरान भगवान के रथ को पीछे से खींचा जाता है। इसे घूरती रथ यात्रा भी कहा जाता है। इस यात्रा के दौरान रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ भगवान बलभद्र और बहन सुभद्रा भी सवार रहती हैं।

सीएम माणिक ने जताया दुख

इस घटना को लेकर त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा (Tripura CM Manik Saha) ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में कई तीर्थयात्रियों की जान चली गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। सीएम ने आगे कहा कि मैं इस घटना से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। वहीं, ऊर्जा मंत्री रतन लाल नाथ (Energy Minister Ratan Lal Nath) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने स्थानीय विधायक भगवान दास और त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम के डीजीएम से घटना को लेकर बात की है। अधिकारियों को जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31