Gurupurnima 2023:गुरुपूर्णिमा महोत्सव की तैयारी को लेकर स्वामी आगमानंद जी ने लिया जायजा, दिया कई निर्देश 

राजेश कानोडिया, बिहार पत्रिका डिजिटल/नवगछिया,Gurupurnima 2023: गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी को लेकर बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में शुक्रवार को अंतिम और आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान लगातार चल रहे पंडाल निर्माण कार्य, मंच निर्माण कार्य आदि व्यवस्था को स्वयं गुरुदेव स्वामी आगमानंद जी महाराज ने देखा और कार्यकर्ताओं को निर्देशित भी किया।

बैठक के दौरान आयोजन समिति के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा नवगछिया की धरती पर होना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। इसलिए इस कार्यक्रम को भव्यता देना हम सभी गुरु परिवार के लोगों का परम कर्तव्य है। ज्ञात हो कि श्रीव्यास गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिव शक्ति योग पीठ के कार्यकर्ता स्वामी आगमानंद जी के निर्देशन में भव्य महोत्सव मनाते रहे हैं। इसी कड़ी में इस बार पुनः बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित है।
इसकी सफलता के लिए सैकड़ों लोग लगे हुए हैं ताकि देश के कोने कोने से आने वाले लगभग 1 लाख लोगों को कोई असुविधा नहीं हो, इसकी विशेष चिंता की जा रही है। बैठक के दौरान समिति के प्रवक्ता डॉ रोशन सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है की यह यह विशाल महोत्सव में सेवक के रूप में अनवरत सेवा कार्य करने का हम सभी को अवसर मिला है। हम सभी लोग इसे ऐतिहासिक बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे।

मौके पर कुंदन बाबा, प्रह्लाद सिंह, नयन सिंह, राजेश कानोडिया, अमरजीत सिंह, विनोदानंद मंडल, पिंकू सिंह, पप्पू भगत, मंटू शाह, शंकर सिंह, शंभू सिंह, माधव जी, अरुण सिंह, बालक जी, मुन्ना जी, आशु आनंद, राजकुमार सिंह, युवराज सिंह, श्याम देव जी, श्यामसुंदर भगत, मिल्टन जी, विनोद कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके अलावा कॉलेज के एनसीसी कैडेट तुषार कुमार के नेतृत्व में काफी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कमर कसे हुए हैं।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028917
Users Today : 30
Users Yesterday : 49