Khagaria Breaking News:शादी समारोह से बचा हुआ बासी मुर्गा-चावल खाने से 70 बीमार

बिहार पत्रिका डिजिटल, Khagaria Breaking News: जिले के अलौली थाना इलाके के लहरी गांव में विषाक्त भोजन खाने से बीमार होने वालों की संख्या 70 के पार हो गयी है। प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों को सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।

अलौली थाना इलाके के लहरी गांव में सोमवार रात एक लड़की की शादी थी। मंगलवार सुबह उसी शादी समारोह के बासी भोजन बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाओं ने खाया, जिसके बाद सभी धीरे-धीरे बीमार होने लगे। अब तक 70 लोगों के बीमार होने की बात सामने आ रही है। इसमें कई महिलाएं भी हैं।

डॉक्टर के मुताबिक सभी विषाक्त भोजन खाने से बीमार हुए हैं। खगड़िया सदर अस्पताल में 24 लोगों का इलाज हो रहा है जबकि अन्य का अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है। योगेश्वर सदा की बेटी की रात में शादी हुई। शादी समारोह का चावल और मुर्गा बच गया था, जिसे मंगलवार सुबह महिलाओं के साथ बच्चों ने खा लिए।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028955
Users Today : 37
Users Yesterday : 31