बिहार पत्रिका डिजिटल, Begusarai Crime News: बेगूसराय में मंगलवार की सुबह सीवान जिला के निवासी एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र स्थित मसूरचक ईदगाह के समीप की है।
मृतक की पहचान सीवान जिले के एकमा थाना क्षेत्र स्थित एकमा निवासी स्व. कृष्ण रस्तोगी के पुत्र दीपक रस्तोगी उर्फ विक्की रस्तोगी के रूप में कराई गई है। मृतक बलिया बाजार के गोविन्द भवन निवासी योगी रस्तोगी का नाती है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। लेकिन कुख्यात रेड लाइट एरिया सतीचौड़ा जाने वाले रास्ते में बगीचे के बगल में स्थित गड्ढे से शव बरामद होने से तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को जब कुछ लोग बगीचे की ओर जा रहे थे तो गड्ढे में शव देखकर हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग जुटे, लेकिन मुंह बुरी तरीके से कुचला होने के कारण पहचान नहीं हो सकी। बाद में आए ननिहाल वालों ने मृतक की पहचान की है। शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि पीट-पीटकर हत्या की गई है।