मानसी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी भावना का स्थानांतरण हुआ शिलाव
ANA/Arvind Verma, बिहार पत्रिका डिजिटल, Khagaria Breaking News: नगर परिषद, खगड़िया के कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार, बी यू एस ने मानसी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर 03 जुलाई को अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया। सनद रहे, नगर परिषद, खगड़िया को पुनः मानसी नगर पंचायत से टैग कर दिया गया है।
मानसी की कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी भावना, बी यू एस से रणवीर कुमार ने चार्ज लिया। हाल ही में कुमारी भावना का स्थानांतरण नगर पंचायत, शिलाव हो गया है। नगर पंचायत, मानसी में कुल 18 वार्ड हैं।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 8,334