मृत्युंजय कुमार, बिहार पत्रिका डिजिटल, वैशाली (Bihar News): वैशाली जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के सभी कार्यालयों के प्रधान सहायकों के साथ वैशाली समाहरणालय सभागार में बैठक की गई और कार्यालय में संधारित सभी पंजियों को अद्यतन रखने का निदेश दिया गया। समीक्षा बैठक में पाया गया कि कुछ कार्यालयों में फे कैशबुक अपडेट नहीं है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा जिला से टीम गठित कर उन कार्यालयों की कैशबुक सहित सभी पंजियों की जांच करा लेने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में अग्रिम पंजी की जांच कर देख लिया जाए कि कौन-कौन कर्मी अग्रिम ले रखे हैं और उसकी वसूली की क्या स्थिति है। डीएम ने कहा कि अगली बैठक में सभी कार्यालय प्रधान इससे संबंधित सूची लेकर आएंगे और जिन लोगों पर भी बकाया है उनके साथ अपर समाहर्ता को एक बैठक कर लेने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जो लोग उस बैठक में उपस्थित नहीं होंगे उन पर थाना के माध्यम से नोटिस कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अग्रिम का पैसा निकालकर कहां खर्च किया गया है इसकी भी जांच करा ली जाए।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय थोड़ी उदारता दिखाते हुए सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी को उसके सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवांत लाभ का भुगतान हो जाए यह सुनिश्चित कराएं और इसकी परम्परा शुरू करें।इसके लिए सेवानिवृत्ति के 3 माह पूर्व से ही सभी जरूरी कागजों एवं पेंशन बुक तैयार कराकर संबंधित कार्यालयों को अग्रसारित कर दिया जाए और इसकी नियमित अनुश्रवण की जाए।उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हुए कितने कर्मी हैं जिनका सेवांत लाभ भुगतान अभी तक लंबित है और पेंशन चालू नहीं हुआ है इसका ट्रैकिंग किया जाए और कार्यालय अपने स्तर से लग कर इन मामलों का निष्पादन कराएं। जिलाधिकारी के स्तर पर भी पेंशन अदालत लगाई जा रही है जिसमें लंबित मामलों को लाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि समाहरणालय स्थित कार्यालयों को सुदृढ किया गया है और बेहतर कार्य संस्कृति विकसित हो इसको लेकर कार्यालय में अनुपयोगी सामानों को हटाया गया है और साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहै है। इसी तरह सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में भी अभियान चलाकर सुदृढ़ीकरण किया जाए और साफ-सफाई रखी जाए। इससे संबंधित प्रतिवेदन फोटो के साथ अगली बैठक में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि जो कार्यालय बेहतर करेगा उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में वाहनों खासकर मोटरसाइकिल को तीतर-वितर देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की और नियमित रूप से इसकी जांच करने का निर्देश डीटीओ,एमभीआई और एसडीओ को दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार,स्थापना उप समाहर्ता-सह- जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण, डीएम के ओएसडी श्री श्री मनोज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह,प्रभारी राजस्व शाखा डॉ प्रेणना सिंह, कार्यालय अधीक्षक श्री महेश्वर राय सहित सभी कार्यालयों के प्रधान सहायक उपस्थित थे।