अनिष कुमार, बिहार पत्रिका डिजिटल,Khagaria Breaking News: जिले के चौथम प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष निकेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता ने केंद्र की मोदी सरकार के नौ वर्षों की विफलताओं को गिनाया।
इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष निकेश यादव ने कहा कि देश को मोदी जी ने जो 9 वर्षों में सपना दिखाया यह केवल सपना ही रह गया बल्कि देश की जनता का सामना एक फासीवादी विचार के सरकार से हुआ पिछले 9 वर्षों में नौजवान न केवल भाजपा के एजेंडा से हाशिये पर आ गए बल्कि भाजपा अपने चुनावी वादों से न केवल पलटी है बल्कि नौजवानों के भविष्य के खिलाफ एवं जंग छेड़ रखी है।
इस दौरान NSUI के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने न केवल रोजगार मजदूरी मजदूरों और किसानों की आय जैसे हमारे जीवन के आधारभूत मुद्दों पर कोई ठोस नीति नहीं अपनाई भाजपा के पास शुरू से ही किसी मुद्दे पर कोई वैकल्पिक मॉडल या नीति भी नहीं था तो केवल चुनावी प्रचार और महक भाषण जो तर्कों से जनता को केवल बाबू करते थे और जिन नीतियों के खिलाफ भाजपा देश में सत्ता में आई उन्हीं जनविरोधी आर्थिक नीतियों को भाजपा सरकार ने पिछले 9 वर्ष में लागू किया। बल्कि ज्यादा गति और प्रतिबद्धता से सभी लोकतांत्रिक मूल्यों को दरकिनार करते हुए देश की जनता पर थोपा चाहे वह नोटबंदी हो चाहे किसान योजना हो। इस पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता चुन्नू सिंह ने कहा कि आज देश में खुलेआम लोकतंत्र को रौंदा जा रहा है।
अभी 2 दिन से महाराष्ट्र में जिस तरह से घटनाक्रम हो रहा है वो लोकतंत्र को शर्मिंदा कर रहा है। कल तक जिस नेता और पार्टी को भ्रष्टाचारी और चोर कह रहे थे आज वो नेता मोदी जी के साथ आने के बाद मोदी उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद से नवाज रहे है। यह सिर्फ और सिर्फ मोदी डिटर्जेंट पाउडर का कमाल है।
इस पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप मालाकार, मंटू सिंह, युवा नेता मुकेश यादव, रितिक सिंह, हरेराम आदि नेता उपस्थित रहे।