Kaimur Breaking News: मिट्टी के घर में सो रहे युवक को जहरीले सांप ने डंसा, झाड़-फूंक के चक्कर में हुई मौत

बिहार पत्रिका डिजिटल, Kaimur Breaking News: बिहार के कैमूर जिला से खबर आ रही है. जहां मिट्टी के घर मे सो रहा युवक को जहरीला सांप ने डंसा है। जिसके बाद झाड़-फूंक कराने के चक्कर में युवक की मौत हो गई है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। मामला कैमूर जिला के सोनहन गांव का है। वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मिट्टी के घर में सो रहा था युवक

मृतक सोनहन गांव निवासी जमुना राम का 29 वर्षिय पुत्र जोगेश राम बताया जा रहा है। वहीं साथ में आये परिजनों ने बताया कि युवक कल काम से लौटने के बाद अपने मिट्टी के घर मे फर्स पर सोया हुआ था। जिसके बाद रात में उसे जहरीला सांप ने काट लिया। उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो उसे परिजनों द्वारा झाड़-फुंक के लिए ओदार गांव ले जाया गया। झाड़-फुंक के बाद भी तबियत में सुधार नहीं हुआ तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान मौत

वहीं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। जहां पुलिस और परिजनों की मदद से शव पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। जहां परिजनों ने जिला प्रशासन एंव सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028953
Users Today : 35
Users Yesterday : 31