अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पकड़े गए, छापेमारी टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
बिहार पत्रिका डिजिटल, Motihari Breaking News: मोतिहारी पुलिस को दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जाली नोट के सौदागर और मादक पदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जाली नोट के सौदागर के पास से पांच सौ के जाली नोट की बड़ी खेप बरामद हुई है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली की जाली नोट की एक बड़ी खेप छतौनी से हो कर जाने वाली है। सूचना का सत्यापन कर सदर एएसपी आईपीएस राज के नेतृत्व में टीम का गठन किया, इस दौरान क्षेत्र में सघन वाहन जांच शुरू हुई। इसी दौरान छतौनी बाजार के पास एक उजला रंग की कार को रोक कर जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से दो लाख 21 हजार रुपए 500 के जाली नोट बरामद किया गया। उसके पास से 1.400 ग्राम चरस भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्करों में सीतामढ़ी जिला के डुमरा थाना क्षेत्र के बरबास गांव का नूरुद्दीन, रुनिसैदपुर थाना क्षेत्र के जाहिर हुसैन शामिल हैं। जिससे पूछताछ की जा रही है।
रामगढवा से मादक पदार्थ का तस्कर चढ़ा है पुलिस के हत्थे
एसपी ने बताया कि उसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की मादक पदार्थ का तस्कर चरस का खेप ले कर रामगढ़वा थाना क्षेत्र से गुजर रहा है। रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी करने के निर्देश दिया। इस दौरान सेमरा चौक के पास एक बाइक की तलाशी ली गई। उसके पास 3.782 ग्राम चरस, दो बाइक जब्त किया गया। इस दौरान ही गिरफ्तार तस्कर मनोज यादव, सुरेश यादव और शेख अमरुल्लाह से पूछताछ की जा रही है।
एसपी ने कहा कि छापेमारी टीम में शामिल सदर एएसपी राज, रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, छतौनी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, डीआईओ से मनीष कुमार, अभिनव दुबे, मुकेश कुमार आदि को पुरस्कृत किया जाएगा।