Vaishali Breaking News: नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लोभ में एनडीए से बाहर चले गए: नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

 

मृत्युंजय कुमार, बिहार पत्रिका डिजिटल, वैशाली। जिले के पातेपुर राम जानकी मठ परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओ के बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्ता बैठक में मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय थे। 

इस दौरान राम जानकी मठाधीश बाबा विश्व मोहन दास जी महाराज ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करवाए। उसके बाद बुके,शॉल, ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आम जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए योजनाओं के बाड़े में बताया, और बीजेपी कार्यकर्ताओ को कहा कि सभी लोग जन-जन तक जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए योजनाओं के बाड़े में बताएं।

वहीं इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लोभ में एनडीए से बाहर चले गए। जिस प्रकार से नीतीश कुमार के शासन में लॉ एंड आर्डर गिरा है। जिस प्रकार नीतीश कुमार अपने साथ तेजस्वी को रखकर, बिहार में लॉ एंड आर्डर गिराने का काम किया है उसके जिम्मेदार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव स्वयं हैं।

इस दौरान अमोद कुमार, अभिषेक गुप्ता, पातेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सनोज पासवान, सोनू राणा, प्रवीण कुमार, चंदन पटेल, राजीव ,कुंदन शर्मा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31