मृत्युंजय कुमार, बिहार पत्रिका डिजिटल, वैशाली। जिले के विभिन्न शिवालयों में सावन मास के प्रथम सोमवारी के अवसर पर सुबह से ही भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं/कावरियों का तांता लगा हुआ रहा। उत्साह में सम्पूर्ण जिला “हर हर महादेव” के जयघोष से गूंजता रहा।
वही वैशाली जिले के पातेपुर थाना परिसर स्थित चक्रवर्ती धाम पर भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ी रही। इस परिसर में भव्य मेला का भी आयोजन किया गया है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालुओं/कावरियों भगवान शिव को पूजा अर्चना करने आते हैं। और मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं। वहीं इस मेला परिसर में पातेपुर थाना भी बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 6,770