Bihar News: बिहारशरीफ। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने आज मंगलवार को हरनौत प्रखंड के राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार को बीस हजार)रुपये रिश्वत लेते हरनौत ब्लॉक के पूरब पुराना थाना के पास गली से रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ शोभा कुमारी ने शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपी संतोष कुमार ने जमीन का परिमार्जन करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।
ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा 20,000/- (बीस हजार) रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्त्ता शिव कुमार साह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार, राजस्व कर्मचारी को 20,000/- रु० रिश्वत लेते हरनौत ब्लॉक के पूरब पुराना थाना के पास गली से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जायेगा।