Bihar Flood News: अररिया में उफान पर नदियां, निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

बिहार पत्रिका डिजिटल; Bihar Flood News: अररिया में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और नेपाल जल अधिग्रहण क्षेत्र से जिले में बहने वाली नदियों में पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ से हालात उत्पन्न हो गए हैं। अररिया में बहने वाली परमान,बकरा,नूना, भलुआ,सुरसर, रतुवा,घाघी सहित अन्य नदियां और धार पानी से भर कर उफान पर है।

जिसके कारण अररिया,फारबिसगंज,नरपतगंज,कुर्साकांटा,सिकटी,जोकीहाट प्रखंड के नदी से सटे निचले इलाकों में पानी घुस गया है। जिसके कारण दर्जनों गांवों में बाढ़ से हालात पैदा हो गए हैं। परमान नदी में अचानक बढ़े जलस्तर से कुसमाहा के पास मनरेगा के तहत बना तटबंध टूट गया है।जिससे अगल बगल के पिपरा, कुसमाहा,बैजनाथपुर आदि गांवों में पानी घुस गया है।सैकड़ों एकड़ में लगे फसल पौधे डूब गए हैं। लगातार बारिश और नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

शहर समेत कई ग्रामीण इलाकों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।कई जगहों पर सड़कों के ऊपर दो फीट से ज्यादा पानी चल रहा है।जिसके कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। जिले में दो दिनों से लगातार भारी बारिश के कारण शहर के बस स्टैंड रोड, मारवाड़ी पट्टी, रहिका टोला, इस्लामनगर, निजाम नगर, जहांगीर टोला, खरैया बस्ती आदि जगहों पर सड़कों पर पानी जमा हो गया है।वहीं फारबिसगंज में बंगाली टोला,प्रोफेसर कॉलोनी,सदर रोड,रेफरल रोड,छुआपट्टी,नरपतगंज,कुर्साकांटा बाजार सहित कई शहरों के निचले हिस्से में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। हालात जिस तरह से बदतर होते जा रहे हैं ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थिति यही रहा तो जल्द ही घर छोड़ ऊंचे स्थानों पर जाने को विवश हो जायेंगे

दरअसल, नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले से होकर बहने वाली पहाड़ी नदियां उफान पर है। इन नदियों में नुना, बकरा, परमान, कनकई, लोहंदरा, सुरसर, घाघी, भलुआ जैसी नदियों के जल स्तर तेजी से इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही इन नदियों का पानी ग्रामीण इलाकों में भी प्रवेश कर गया है। जिले के सिकटी प्रखंड में नूना नदी अपना कहर बरपा रही है।

कई जगहों पर सड़कें ध्वस्त हो गई है।इसके साथ नदी का पानी गांव की ओर प्रवेश कर गया है।इसके साथ ही बकरा, परमान नदी पलासी प्रखंड के पिपरा बिजवार, सोहंदर जैसे जगह पर कटाव तेज कर दी है। वहीं बाढ़ का पानी अररिया प्रखंड के मदनपुर बाजार में भी प्रवेश कर गया है। सड़कों पर बह रहे पानी के कारण आवागमन लगभग ठप हो गया है।बैरगाछी एबीएम सड़क पर कसैला से मदनपुर ओपी होते हुए मदनपुर बाजार होकर हाई स्कूल जाने वाले सड़क पर बाढ़ का पानी आ जाने से स्थिति काफी खराब हो गई है।

मदनपुर का ऐतिहासिक मदनेश्वर धाम शिव मंदिर के परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। मंदिर के अंदर स्थापित शिवलिंग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।बाढ़ के कारण मदनपुर टापू में तब्दील हो गया है। बहरहाल जिस तरह से नदियां उफान पर है और नेपाल के पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर नहीं थमा तो जिले के सैकड़ों गांव और शहर बाढ़ जैसी समस्याओं को झेलने के लिए विवश हो जायेगी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028918
Users Today : 31
Users Yesterday : 49