मृत्युंजय कुमार, बिहार पत्रिका डिजिटल; Vaishali _News: वैशाली जिले के जंदाहा थानांतर्गत चौसिया (चौसिमा) निवासी धर्मेंद्र कुमार के घर में रखे कपड़े रखने के लिए नंगे तार में करंट आने से पांच लोग करंट के चपेट मे आ गए, जिसमे तीन लोगों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई।
जबकि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगो को जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। वर्तमान में स्थिति सामान्य हैं।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 104