Earthquake : राजस्थान से लेकर मणिपुर तक हिली धरती, लोगों में हड़कंप

बिहार पत्रिका डिजिटल, Earthquake; एक ओर जहां राजस्थान में भूकंप के बार-बार झटके महसूस किए गए, वहीं मणिपुर में भी भूकंप से धरती डोली। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक घंटे में तीन बार धरती हिली और भूकंप के झटकों से सहमे लोग घरों से बाहर निकलने को मजबूर दिखे।

जयपुर समेत आसपास के कई इलाकों में भूकंप के झटकों से पूरा शहर परेशान हो उठा और लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर भागते दिखे।

जयपुर में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता क्रमश: 3.1, 3.4 और 4.4 मापी गई। वहीं, मणिपुर के उखरुल में सुबह 05:01 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। जो क‍ि म्यांमार के साथ सीमा साझा करने वाले उखरुल जिले के पहाड़ी इलाकों में महसूस किए गए। जमीन की सतह से 20 किमी की गहराई में आए इस भूकंप से लोग तड़के दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।

वहीं प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जयपुर में आए भूकंप का केंद्र अरावली की पहाड़ियों में बताया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया है कि फिलहाल राजस्‍थान में किसी के जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028946
Users Today : 28
Users Yesterday : 31