Khagaria Breaking News: 74 आंदोलनकारी को मिलेगा जे पी सेनानी सम्मान पेंशन योजना, डीएम को मिला 87 आवेदन

घायल आंदोलनकारियों को 7500 /- तथा उनके आश्रितों को मिलेगा 1500/- रूपए मासिक भत्ता

बिहार पत्रिका डिजिटल, Khagaria Breaking News: जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जे० पी० सेनानी सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत योग्य आवेदकों के चयन हेतु बैठक आयोजित की गई। विदित हो कि, बिहार सरकार द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में विगत 18 मार्च 1974 से 31 मार्च 1977 के दरमियान हुए आंदोलन में भाग लेने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किए जाने हेतु जे०पी० सम्मान योजना की शुरुआत की गई है।

योजना के तहत इस अवधि में मीसा या डी० आइ० आर० की धाराओं में एक से छ: माह तक कारा में निरुद्ध रहे व्यक्तियों तथा इसी अवधि में पुलिस फायरिंग में गोली से घायल व्यक्तियों को ₹7500/- माह के दर से तथा छ: माह से अधिक कारा में निरुद्ध रहे व्यक्तियों को एवं पुलिस फायरिंग में मारे गए व्यक्तियों के आश्रितों को ₹15000/- माह की दर से सम्मान पेंशन दिए जाने का प्रावधान है।

खगड़िया जिले में उक्त योजना के अंतर्गत कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों के जांचोपरांत जिला स्तरीय समिति द्वारा पेंशन हेतु अनुशंसा की जाएगी।जिलाधिकारी द्वारा आवेदनों की समीक्षा कर पुनः 15 दिनों के पश्चात बैठक रखने हेतु निदेश दिया गया है। इस समीक्षा बैठक में संबंधित पदाधिकारीगण सहित राज किशोर सिंह अध्यक्ष सह प्रवक्ता जे०पी० आंदोलन कार्यालय भी सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31