Parbatta/Khagaria_News: मुहर्रम को लेकर विभिन्न गांवों में निकाली गई जुलूस, आकर्षण का केंद्र बना तजिया

Parbatta/Khagaria_News, रिपोर्ट – श्रवण आकाश: परबत्ता प्रखंड के विभिन्न गांव में मुस्लिम का त्योहार मुहर्रम को लेकर जुलूस निकाली गई I इस जुलूस में जहाँ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की आवश्यकतानुसार जगह -जगह तैनात दिखे तैनात दिखे I

वहीं दूसरी ओर स्थानीय कलाकारों द्वारा चंद्रायण 3 का मॉडल तैयार कर जुलूस में चार चांद लगा दिए थे I बताया जाता है कि मुहर्रम त्योहार के दसवीं के मौके पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में काफी जोश और उत्साह के साथ ताजिया जुलूस निकाली गई I

इधर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन लगातार चौकस होकर गस्त लगाते दिखे I मौके पर प्रशासन द्वारा लगातार शांति बनाए रखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों से अपील कर रहे थे I 

वहीं परबत्ता प्रखंड स्थित मड़ैया जुलूस मैं चंद्रयान- 3 का मॉडल पेश कर जुलूस में चार चांद लग रहे थे I वैसे तो ताजिया मेला प्रत्येक वर्ष प्रखंड के मड़ैया, मुजाहिदा, पिपरालतीफ , कुल्हड़िया, तेमथा आदि में लगाए जाते हैं I लेकिन इस वर्ष मड़ैया में आयोजित ताजिया मेला का कुछ अलग ही लुक देखने को मिल रहा है I

जहाँ इस्लामपुर व बलहा के खिलाड़ियों द्वारा चन्द्रयान -3 का मॉडल पेश कर ताजिया जुलूस में एक अलग रौनक प्रदान कर रहे थे I वही लाजिया की सजाबत लोगो को मनमोह रहा था I एक ओर प्रखंड के देवरी, पिपरालतीफ, बैसा, बलहा, इस्लामपुर, तेमथा, करना, कुल्हड़िया सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में ताजिया बनाये गए थे I वही मेला के माहौल को रोनक बनाए रखने के लिए विभिन्न गांव से भारी संख्या में गोल के साथ भीड़ जुटे हुए थे I

हिन्दू मुस्लिम एकता का दिखा नजारा –

मुहर्रम के मौके पर ऐतिहासिक मैदान मड़ैया में हर साल की भांति इस साल भी भव्य मेला आयोजित किया गया था, इस मेले के दौरान हर समुदाय के लोग बड़े उत्साह के साथ जम जुटकर भाग लिए I वही मोजाहिदा अखाड़े पर स्थानीय मुस्लिम समुदाय द्वारा ताजिया लाए गए थे, लोग बड़े जोश और उत्साह के साथ अपनी कला दिखाने में जुटे हुए थे I

मौके पर जहाँ विभिन्न आखाड़े पर मजिस्टेट व पुलिस चौकीदार आदि तैनात थे I वही मेला के दौरान शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए राजस्व अधिकारी चंदन कुमार, डीपीआरओ आशीष झा, थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल, मड़ैया ओपी प्रभारी विजय सहनी, भरतखंड ओपी प्रभारी रोशन कुमार के अलावे पूर्व जिप उपाध्यक्ष मो ग्यास उद्दीन, मुखिया प्रतीनिधि शिव यादव, मुखिया स्मृति कुमारी, रामविलास शर्मा, मुखिया राहुल कुमार, मुखिया आशुतोष कुमार उर्फ बंटु, मो अलीहशन, मो सुलेमान, मो अब्बू राजा सहित सैकड़ो युवा सहयोग कर रहे थे I

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31