नयागांव गोढियासी में बिजली के झटके का शिकार हुई एक महिला, स्थानीय अस्पताल में की जा रही इलाज 

रिपोर्ट -श्रवण आकाश, खगड़िया। परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयागांव गोढियासी में बिजली के करंट का शिकार हुई एक महिला स्थिति बनी गंभीर। प्राप्त जानकारी अनुसार नयागांव गोढियासी निवासी पिंटू कुमार की 20 वर्षिया पत्नी माधुरी देवी रोज की तरह अपने घर के चपाकल पर जाकर मोटर के नंगी तार को लोहे की छोलनी से खुद्दन बना लगा रही थी कि विद्युत संचालित तार और लोहे की छोलनी के संपर्क होती हीं झटके का शिकार हो मुर्छित होकर जमीं पर धराम से गिर गई।

संयोगवश उक्त महिला पर पड़ोस के लोगों की निगाहें चली गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परबत्ता लाया गया, जहां मौजुद चिकित्सक डॉ हरिनंदन शर्मा द्वारा खबर संकलन तक प्राथमिक उपचार जारी थी।

वहीं पुछताछ में सीएचसी परबत्ता में मौजूद चिकित्सक डॉ हरिनंदन शर्मा ने कहा कि बिजली के झटके का शिकार हुई महिला माधुरी देवी का प्राथमिक उपचार की जा रही है।

इतना ही नहीं, बताते चलें कि उक्त घटनाक्रम की सुचना मिलते ही महिला के स्वजन भी सीएचसी परबत्ता पहुंच बिजली के झटके का शिकार हुई महिला माधुरी देवी की सहयोग में जुटी हुई है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028953
Users Today : 35
Users Yesterday : 31