एक निजी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही से एक महिला की मौत

बिहार पत्रिका: मृत्युंजय कुमार की रिपोर्ट

वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के सिमरवाड़ा चौक स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई ।

महिला की मौत के बाद  अक्रोशित लोगों ने शव को अस्पताल के सामने सड़क पर रखकर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे।बताया जाता है कि पातेपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर सलखन्नी गांव निवासी विजय ठाकुर के पत्नी सीमा देवी को पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए सिमरबाडा चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम निरोग हॉस्पिटल में लेकर भर्ती कराया था.

चिकित्सकों ने जांचोपरांत महिला के बच्चेदानी में गड़बड़ी की बात बताकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी.जिसके बाद महिला के परिजनों ने ऑपरेशन के लिए पैसा भी जमा करा दिया था. चिकित्सक द्वारा महिला का ऑपरेशन किया ही जा रहा था तभी महिला की स्थिति बिगड़ गई. महिला की आधे ऑपरेशन के बीच ही चिकित्सकों ने जबरदस्ती ऑक्सीजन लगा महिला को पटना रेफर कर दिया.

परिजन उसे लेकर पटना जा ही रहे थे कि रास्ते में महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन शव को लेकर वापस नर्सिंग होम पहुंच कर शव को डभैच्छ रमौली मार्ग पर सिमरवाड़ा चौक स्थित नर्सिंग होम के सामने रख कर हंगामा करने लगे.लोगों को आक्रोश को देखते हुए नर्सिंग होम के संचालक, चिकित्सक एवं अन्य कर्मी फरार हो गए.वहीं घटना की सूचना मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे और सड़क जाम किए हुए लोगों बड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर सड़क जाम खुलवाया।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31