Bhagalpur News: भागलपुर में चौक- चौराहों पर नियम तोड़ रहे वाहन चालक

बिहार पत्रिका, Bhagalpur News: रिपोर्ट- अमित कुमार झा

भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर शहर में जाम की समस्या बनने वाले वाहन चालकों पर सख्ती नहीं होने के कारण समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं। यही वजह है कि चौक- चौराहों समेत मुख्य रास्तों या मोड़ पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले आसानी से अपनी मनमानी करते हैं।

हर रोज ट्रैफिक पुलिस के सामने ही सड़कों पर कुछ लोग वाहनों के साथ जाम का कारण बनते हैं, लेकिन जाम के कारण स्थिति इतनी बुरी होती है कि पुलिस कार्रवाई करे या ट्रैफिक ठीक करे। इस वजह से कई स्थानों पर जाम की जटिल समस्या लोगों के लिए बनी हुई है।

स्टेशन चौक की तरफ से तातारपुर की तरफ टोटो के आने की पाबंदी है, बावजूद टोटो और ऑटो चालक हर दिन गलत दिशा से वाहनों को तातारपुर की तरफ से ले जाते हैं। इस बावत ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश कुमार ने कहा कि शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है, आगे भी होती रहेगी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028923
Users Today : 5
Users Yesterday : 31