Road Accident In Banka,बिहार पत्रिका। रिपोर्ट- अमित कुमार झा
बांका। बिहार। जिलांतर्गत अमरपुर थानाक्षेत्र के इंगलिशमोड-शंभुगंज मुख्य पथ पर शाहपुर चौक के समीप पिकअप वाहन तथा ऑटो वाहन की टक्कर में ऑटो वाहन के चालक जख्मी हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नुरगंज फतेहपुर गांव निवासी मनीष कुमार यादव मंगलवार की दोपहर ऑटो वाहन लेकर असरगंज की ओर जा रहे थे, तभी शाहपुर चौक के समीप विपरित दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर ऑटो में धक्का मार दिया, मौके से पिकअप वाहन के चालक अपनी वाहन लेकर फरार होने में कामयाब हो गये।
पिकअप वाहन के धक्के से ऑटो चालक जख्मी होकर ऑटो के नीचे दब गया, स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को ऑटो के नीचे से निकालकर उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। जख्मी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने जख्मी की स्थिति चिंताजनक बताई है।