सभी घटनाओं की हो रही समीक्षा: डीआईजी विवेकानंद

बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा

भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत मुहर्रम जुलूस के दौरान भागलपुर रेंज के भागलपुर, नवगछिया, बांका में हुई सभी बड़ी-छोटी व छिटपुट घटनाओं की समीक्षा डीआईजी के स्तर से की जा रही है। रेंज डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि मुहर्रम के दौरान हुई सभी तरह की घटनाओं को लेकर समीक्षा की जा रही है। मामलों में संवेदनशील इलाकों के साथ- साथ प्रभावित स्थलों सहित सोशल मीडिया पर हर मूवमेंट पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। मामलों में गंभीरतापूर्वक जांच व न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है। पुलिस का सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट है। इसके अलावा 200 से अधिक खुद के साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप है। लोगों से भड़काने वाले पोस्ट, आपत्तिजनक टिप्पणी आदि नहीं करने की अपील की जा रही है। विगत कुछ घंटों के भीतर हुई कुछ घटनाओं में पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की गयी है। किसी भी मामले में उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों द्वारा सोहार्द बिगाड़ने व कानून की सीमा को लांघने का प्रयास किया जायेगा तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028926
Users Today : 8
Users Yesterday : 31