परिवार से तय होता है बच्चों का भविष्य: थानाध्यक्ष राकेश कुमार

बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा

भागलपुर। बिहार। मजबूत कानून व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त रख जनता में सुरक्षा का माहौल बनाना पुलिस की ड्यूटी है। इसे लेकर हमें और भी सजग होना होगा जिससे कि पुलिस की छवि नागरिकों के बीच और बेहतर बन सके। उक्त बातें सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत सन्हौला थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने अपने कार्यालय वेशम में शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कही। थानाध्यक्ष ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य कर जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाले पुलिसकर्मियों के चलते आज समूचा महकमा गौरवान्वित महसूस कर रहा है, जरूरत है हमें इनसे सीख लें और अपने दायित्वों के प्रति सचेत हो। उन्होंने विशेष बातचीत के दौरान बताया कि जिस परिवार में संस्कार अच्छे रहेंगे उस परिवार के बच्चे भी संस्कारवान और विचारवान बनेंगे। हर व्यक्ति को वर्तमान में जीना चाहिए। वर्तमान ही कल का भूत होता है और भविष्य का निर्माण करता है। बच्चों को सदैव सकारात्मक सोच की सीख देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि गलत करने वाले व्यक्तियों के अंदर हौसला नहीं होता, ऐसे में गलत करने वालों के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए। बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों के लिए हीरो के समान होते हैं। अभिभावक अपने बच्चों में अच्छा गुण सिखाए तथा शिक्षा के प्रति उन्हें जागरूक करें और संस्कार भी दें ताकि बच्चा आगे चलकर अध्यापक, वकील, इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, आईपीएस एवं पत्रकार बन सके।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028925
Users Today : 7
Users Yesterday : 31