बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा
बांका। बिहार। जिलांतर्गत रजौन बाजार स्थित शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल सह मॉडर्न आवासीय विद्यालय एवं किड्जेनिया प्ले स्कूल शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान बना रहे है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राएं आये दिन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराकर विद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं।
विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विभिन्न राज्यों व जिलों के अनुभवी शिक्षक पदस्थापित है। विद्यालय की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कम खर्च में छात्र एवं छात्रायें विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक डॉ० रामसेवक सिंह ने बताया कि विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के लिए सभी सुविधायें मुहैया कराई गयी है। विद्यालय के निर्देशक निलेश कुमार के नेतृत्व में छात्र एवं छात्राओं का समय- समय पर जांच परीक्षा लिया जाता है ताकि छात्रों की कमजोरी का पता शिक्षकों को लग सके और समय पर छात्रों की कमजोरी को दूर किया जा सके।
विभिन्न जिलों के छात्रों के लिए विद्यालय परिसर में आवास की सुविधा उपलब्ध है, जिसका नेतृत्व प्रधानाध्यापक जयनारायण सिंह व नवरत्न मंडल करते हैं। छात्र- छात्राओं की मानसिक विकास के लिए प्ले स्कूल है, जिसका नेतृत्व प्रधानाध्यापिका सृष्टि कुमारी करती है। विद्यालय के व्यवस्थापक ने बताया कि पैसे के अभाव में कोई भी छात्र शिक्षा ग्रहण करने से वंचित नहीं हो इसके लिए विद्यालय में काफी कम शुल्क रखा गया है ताकि हर वर्ग के छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सके। विद्यालय में अध्ययनरत सैकड़ों छात्रों ने दारोगा समेत अन्य परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।
सैकड़ों छात्र विभिन्न राज्यों में उच्च पदों पर आसीन होकर विद्यालय समेत बांका जिले का नाम रौशन किया है। मौके पर विद्यालय के व्यस्थापक डॉ० रामसेवक सिंह ने सफलता प्राप्त किये सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।