बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा
बांका (Banka News)। बिहार। जिलांतर्गत अमरपुर प्रखंड के तारडीह पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-05 लक्ष्मीपुर गांव में सोमवार की देर रात चूल्हे की चिंगारी से एक घर में आग लग गई, जिसमें घर में रखे सामान एवं कपड़े आदि जलकर खाक हो गये। पीड़ित गृहस्वामी भोपाल मंडल ने बताया कि घर में दोनों पति -पत्नी रहते हैं। उनके बच्चे बाहर रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
सोमवार की रात में उनकी पत्नी ने चूल्हे पर खाना बनाया तथा चूल्हे की आग को बुझा नहीं सकी। पति- पत्नी खाना खाकर दूसरे कमरे में सोने चले गए। देर रात ग्रामीणों ने शोर मचाकर उन्हें जगाया तथा घर में आग लगने की जानकारी दी। जब वह घर से बाहर निकले तो देखा कि रसोईघर में आग लगी हुई है।
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती ही चली गई। इस बीच ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल वहां पहुंची तब ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने सीओ से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।