Banka News: तारडीह पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र का ग्रामीणों ने किया विरोध

बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा

बांका (Banka News)। बिहार। जिलांतर्गत अमरपुर प्रखंड के तारडीह पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर-05 लक्ष्मीपुर गांव में निर्माणाधीन आँगनबाड़ी केन्द्र का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए निर्माणाधीन कचरा प्रबंधन भवन में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

मौके पर ग्रामीण सह वार्ड सदस्य मिथिलेश कुमार, पंच सदस्या रूपा रानी, रघुनंदन मंडल, आरती देवी, सोनी देवी, सरिता देवी, ललिता देवी, ममता देवी, नीतू देवी प्रियंका देवी, लाखो देवी, कौशल किशोर ठाकुर, प्रदुमन कुमार, गुड्डु ठाकुर, जालंधर ठाकुर आदी ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव के 05 नंबर वार्ड में आँगनबाड़ी केन्द्र निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन है
लेकिन पंचायत के मुखिया प्रशांत कुमार मंडल ने साजिश के तहत गांव के पोषक क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर की दूरी में अवस्थित पोखर के समीप आँगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कर रहे हैं। जिस कारण आने वाले समय में पोषक क्षेत्र के नौनिहालों को केन्द्र तक आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माणाधीन पोखर के बगल में कचरा प्रबंधन इकाई की भवन भी बनाई जा रही है जिसमें काफी घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि कचरा प्रबंधन इकाई में पूरे पंचायत का कुड़ा एवं कचरा रखा जायेगा जिसकी बदबू से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र में अध्ययन करने वाले नौनिहालों की क्या हालत होगी?
ग्रामीणों ने स्थानीय पदाधिकारी से आँगनबाड़ी केन्द्र निर्माण के लिए लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर-05 में पर्याप्त सरकारी जमीन का भौतिक सत्यापन कर गांव में ही आँगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की स्वीकृति देने की मांग किया तथा कचरा प्रबंधन भवन में लगाई जा रही घटिया ईंट व अन्य सामान की निष्पक्ष जांच कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की निर्देश पारित करने की मांग किया है।

क्या कहते हैं मुखिया प्रशांत कुमार मंडल

मुखिया प्रशांत कुमार मंडल ने बताया कि कचरा प्रबंधन इकाई भवन में दस ईंच की मोटी दीवार दी जा रही है जबकि कई जगह पांच ईंच की दीवार देकर कचरा प्रबंधन भवन का निर्माण किया गया है। पदाधिकारियों ने आँगनबाड़ी केन्द्र निर्माण के लिए जिस स्थल का एनओसी दिये है उसी स्थल पर केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। कार्य पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण है। ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।

क्या कहते हैं सीओ वत्सांक कुमार

मामले को लेकर सीओ वत्सांक कुमार ने कहा कि आँगनबाड़ी केन्द्र निर्माण के लिए या कचरा प्रबंधन इकाई भवन की निर्माण के लिए मुखिया के द्वारा स्थल चयन कर कार्यालय को अवगत कराया जाता है। जिसपर कार्यालय के द्वारा कार्य की शुरुआत के लिए एनओसी दिया जाता है। अगर किसी भी ग्रामीण को कोई आपत्ति है तो वह कार्यालय में लिखित आवेदन देने के लिए स्वतंत्र है। आवेदन मिलने पर जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही किया जायेगा।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31