Vaishali Breaking News: एक्सिस बैंक में हुए लूट कांड में शामिल संदिग्ध का फोटो एवम सीसीटीवी फुटेज पुलिस प्रशासन ने किया जारी

बिहार पत्रिका, मृत्युंजय कुमार की रिपोर्ट, Vaishali Breaking News: वैशाली जिले के लालगंज स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से मंगलवार को दिनदहारे हथियार से लैस लुटेरो ने मात्र 12 मिनट में लगभग एक करोड़ रुपए लूट लिया। पांच लुटेरे मंगलवार के सुबह 10:56 am बजे दो बाइक से बैंक के गेट पर पहुंचे और 11:08 am बजे बैग में रूपए बटोरकर निकल गए।

बाइक से उतरकर एक लुटेरे पहले बगल की गली में ताक झांक की। इसके बाद सभी बैंक में घुसे और पिस्टल के बल पर बैंक कैशियर से बोल्ट खोलवा रूपए निकलवाए। बैग कम पड़े तो तो एक ग्राहक से बैग खाली करवा छीन लिया। बैंक का एकमात्र निहत्था गार्ड लुटेरे का विरोध नहीं कर सका। लुटेरे में दो हेलमेट पहने थे , एक हॉफ पैंट व टी-शर्ट , जबकि अन्य जींस शर्ट, पहने थे। 

लुटेरे जाते-जाते बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी उखाड़ ले गए। वहीं घटना के बाद मुजफ्फरपुर से आईजी पंकज सिन्हा , वैशाली एसपी रवि रंजन समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मियों से घटना की जानकारी ली। 

आईजी पंकज सिन्हा ने बताया कि पांच लुटेरे थे ,एक संदिग्ध महिला भी फुटेज में दिखी है,उसकी पहचान कराई जा रही हैं। बैंक गेट के बाहर से कपड़े की शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमे हेलमेट लगाए एक अपराधी दोनो हाथ में पिस्टल लिए दिख रहा हैं। हुलिए से पहचान का प्रयास किया जा रहा हैं । फॉरेंसिक जांच टीम , एसटीएफ और सीआईडी की टिम बैंक से साक्ष्य जुटा रहीं हैं ।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त लुटेरे की फोटो/वीडियो जारी कर पहचान करने वालों के लिए इनाम की घोषणा की हैं। पहचान करने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा। आपको बता दें कि सभी लुटेरे का उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच की बताई जा रही हैं।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028952
Users Today : 34
Users Yesterday : 31