Bihar Breaking News:धनकुंड पुलिस ने कार से 96 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

बिहार पत्रिका। Bihar Breaking News:प्रीतम कुमार राव

बांका। बिहार। जिलांतर्गत धनकुंड थाना पुलिस ने बुधवार की संध्या जगदीशपुर- सन्हौला सड़क मार्ग पर लाड़न पुल के समीप वाहन जांच के क्रम में एक कार की तलाशी लेने के दौरान 96 बोतल विदेशी शराब के साथ मौके पर एक तस्कर को धर दबोचा है।

गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान भागलपुर जिले के गोपालपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत अभिया छोटी टोला निवासी भोला मंडल के पुत्र अमित कुमार मंडल के रूप में हुई है। इस सम्बंध में धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप गुजरने वाली है,

इसकी सूचना मिलते ही धनकुंड थाना पुलिस सजग हुई और नाकेबंदी करते हुए जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग पर अवस्थित लाड़न पुल के समीप सघन वाहन जांच किया जा रहा था, इसी क्रम में एक हुंडई सेंट्रो कार की तलाशी ली गई तो कार में बने गुप्त तहखाने में छिपा कर ले जाए जा रहे इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 375 एमएल वाली 60 बोतल तथा स्टर्लिंग रिजर्व ब्रांड की 375 एमएल वाली 36 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई,

जिसके बाद उक्त कार एवं शराब को जब्त करते हुए मौके पर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अवैध शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है, वहीं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर धनकुंड पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028952
Users Today : 34
Users Yesterday : 31