Big Breaking News:4 देसी कट्टा व 16 जिंदा कारतूस के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

बिहार पत्रिका।Big Breaking News: प्रीतम कुमार राव

बांका। बिहार। जिलांतर्गत रजौन प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने गुरुवार की संध्या एक कुख्यात अपराधी को 4 देसी कट्टा व 16 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नवादा बाजार सहायक थानाक्षेत्र के कोतवाली ग्राम निवासी जानकी साह के पुत्र अजय साह के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है। वहीं इसको लेकर गुरुवार की देर संध्या बांका के एसडीपीओ बिपिन बिहारी नवादा बाजार सहायक थाना पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी लेते हुए मामले का उद्भेदन किया है। एसडीपीओ ने बताया कि नवादा बाजार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अजय साह किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है।

इसके बाद नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और नवादा बाजार सहायक थाना के थानाध्यक्ष दीपक पासवान पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंचकर नाकेबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस को देखते ही अपराधी अजय साह भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने मौके पर दबोच कर पकड़ लिया।

इसके बाद पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर के दीवाल में टंगा हुआ एक काले रंग के बैग से 4 देसी कट्टा के अलावे 16 जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसमें 3.15 बोर के 10 कारतूस, जबकि 12 बोर का 6 जिंदा कारतूस शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी अजय साह का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है।

अजय साह के विरुद्ध रजौन थाना में भी आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व के दो मामला दर्ज है। एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का और भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, पूछताछ के बाद और भी कई मामले सामने आने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028944
Users Today : 26
Users Yesterday : 31