Bihar Breaking News, खगड़िया: गत 26 जुलाई 2023 को खगड़िया बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जिला प्रशासन द्वारा आवागमन हेतु वैकल्पिक रास्ते का चयन कर उक्त पुल पर वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया था।
इस संबंध में जिलाधिकारी, खगड़िया श्री अमित कुमार पांडेय के विशेष निगरानी में उक्त पुल पर अविलंब यातायात बहाल करने हेतु पहल की गई।
बूढ़ी गंडक नदी पुल पर यातायात के आवागमन के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक द्वारा सूचित किया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के सिमरिया-खगड़िया खंड के कि0मी0-264+946 पर बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित पुरानी पुल (LHS) का मरम्मति कार्य पूर्ण हो चुका है। पुरानी पुल यातायात आवागमन के लिए सुरक्षित है एवं पुल से यातायात चालू किया जा सकता है।
इस संबंध में जिलाधिकारी, खगड़िया द्वारा पहल करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया अमित अनुराग को बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुराने पुल पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू करने का निर्देश दिया गया। आमजनों तक उक्त जानकारी पहुंचाने हेतु निर्देश दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पुल चालु होती ही घंटों तक बड़े वाहनों का जाम लगा रहा लेकिन आम जनों एवं वाहन चालकों ने खगड़िया अधिकारी एवं परिवहन विभाग का धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि उनके ही बदौलत बहुत कम समय में पुलिस से सुचारू रूप से चालू हो गया है