बिहार पत्रिका। Bihar Breaking News:अमित कुमार झा
भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। परीक्षा देने जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान बांका जिलांतर्गत शंभुगंज थानाक्षेत्र के सहदेवपुर गांव निवासी मनोज चौधरी के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
इधर घटना को लेकर मृतक के साथ परीक्षा दिलाने जा रहे गौरव कुमार ने बताया कि दोनों दोस्त मोटरसाइकिल से सहदेवपुर से भागलपुर ऑनलाइन सेंटर सीएचएसएल की परीक्षा देने जा रहे थे। तभी अकबरनगर थानाक्षेत्र के मुरारपुर किशनपुर एनएच 80 पर सुल्तानगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों मौके पर गिर गए।
जब तक कुछ समझ पाते तबतक ट्रैक्टर चालक ने नीतीश कुमार पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना में नीतीश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। वहीं सूचना पर पहुंची नाथनगर, अकबरनगर थाना पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा, इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं घटना को लेकर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर का पता लगाया जा रहा है।