बिहार पत्रिका। प्रयागराज( Uttarpradesh Breaking News)
प्रयागघाट रेलवे स्टेशन से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस शुक्रवार को एक किसान की सूझ-बूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
जानकारी के अनुसार प्रयागघाट स्टेशन से चली ट्रेन लालगोपालगंज स्टेशन से पहले पिलर नंबर 26/6 के पास रेल पटरी टूटी मिली।
बब्बू किसान की सूझबूझ ने हजारों लोगों की जिंदगी को बचा लिया। लाल गोपालगंज के भोला का पूरा के रहने वाले बब्बू किसान ने पटरी टूटी देखी तो तुरंत एक्शन लिया। बब्बू ने तुरंत एक डंडे में गमछा बांधकर लहराया और लोको पायलट ने खतरा भांप कर ट्रेन रोक दी। इसके उपरान्त लोको पायलट ने जब पटरी का निरीक्षण किया तो पटरी क्रेक मिली। अधिकारियों ने काशन लगाकर ट्रेन को सुरक्षित आगे बढ़वाया। अगर ट्रेन अपनी गति में यहां से गुजरती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बब्बू की समझदारी पर रेलकर्मियों समेत यात्रियों ने उन्हें धन्यवाद तो दिया। लेकिन रेलवे के अधिकारियों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा।
डीआरएम कार्यालय में शुक्रवार प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने पटरियों के निरीक्षण के बारे में पूछे जाने पर बताया कि पटरी हर आधे घंटे पर चेक किया जाता है। सबकी ड्यूटी लगी है। उन्होंने कहा हो सकता है निरीक्षण कर लौटने के बाद पटरी क्रेक हो गई हो। बब्बू किसान को सम्मानित करने की बात पूछने पर उन्होंने इंकार कर दिया, कहा कि ऐसा कोई प्लान नहीं है।