बिहार पत्रिका। प्रदीप कुमार Bihar Breaking News
बांका (बिहार)। राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल (बालक) खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 05.08.2023 को आरएमके उच्च विद्यालय मैदान में अति विशिष्ट अतिथि भागलपुर रेंज डीआईजी विवेकानंद, मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्यप्रकाश बाँका तथा नवगछिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारा उड़ाकर किया गया। सर्वप्रथम उप- विकास आयुक्त द्वारा भागलपुर रेंज डीआईजी विवेकानंद को पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया।
इसके बाद जिला खेल पदाधिकारी द्वारा जिला पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया। तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया। इसी क्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक नवगछिया को पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया और अंत में जिला नजारत उप- समाहर्ता द्वारा उप- विकास आयुक्त को पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया।
इसके बाद बच्चों द्वारा स्वागत गान गाया गया। डीआईजी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि यह अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि बांका को राज्य स्तरीय इस फुटबॉल मैच का आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह हम सबों के लिए फक्र और गर्व की बात है, आज का दिन बहुत बोलने के लिए नहीं है लेकिन निश्चित रूप से खिलाड़ियों को मैं कहना चाहूंगा कि आप इसमें जोश और जज्बे के साथ भाग लें,
इस जज्बे के साथ आने वाले दिन में ट्रेनिंग करें कि हमारे बीच में से कोई मेसी निकले, हमारे बीच में से कोई क्रिस्टीयानो रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी निकले। उनके द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा गया कि हमारे बीच में से ही कोई बच्चा यहां से निकलकर के आगे जाए राज्य स्तर से लेकर के राष्ट्रीय स्तर पर खेलें और हमारे बीच मे से भी कोई सुनील टाइप का खिलाड़ी बने।
जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि आज राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने का अवसर बांका जिला को मिला है, जो काफी महत्वपूर्ण है। इससे पूर्व भी हमलोगों ने कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पिछले सप्ताह कराया था। हमलोगों ने मोइनुद्दीन फुटबॉल चैंपियनशिप का भी आयोजन करवाया। जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप भी है।
हमारा प्रयास यही है कि जितने भी बच्चे हैं, युवा है, वे हमारे किसी न किसी तरीके से फिजिकल एक्टिविटी के साथ जुड़े रहे। जितना पढ़ाई जरूरी होता है उतना ही स्वस्थ शरीर जरूरी होता है, मैं हर जगह एक ही चीज कहता हूं कि जितना आपका अच्छा शरीर है स्वस्थ रहेंगे तब मन भी अच्छा रहेगा और पढ़ाई भी बेहतर तरीके से कर सकेंगे और आपका विकास भी उतना ही अच्छे तरीके से होता है।
आज इतने सारे बच्चों को देखकर काफी हर्ष का विषय है कि बांका जिले में सभी टीम आई है, हमलोग का यह प्रयास भी रहा है सभी टीमों के रेफरी आए हैं या फिर बच्चे आए हैं किसी प्रकार की उनको दिक्कत ना हो और इसके लिए ही हमलोगों ने अच्छी तैयारी की है। मेरा आप सभी से अनुरोध यही है की पूरी कंपटीशन की भावना रखेंगे, पूरी टीम भावना के साथ खेलेंगे और यहां से बहुत कुछ सीखकर जाने का आपलोगों के पास अवसर है।
अंत में उनके द्वारा अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए सभी बच्चों से कहा कि इस प्रतियोगिता में अच्छे से खेलते हुए अपने जिले का नाम रोशन करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में सभी टीमों को शुभकामना देते हुए खेलभावना के साथ खेलने की बात कही गई।
अंत में रेंज डीआईजी विवेकानंद द्वारा सभी खिलाड़ियों से एक-एककर हाथ मिलाया गया तथा शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर उनके साथ जिला पदाधिकारी बांका, पुलिस अधीक्षक बांका और नवगछिया एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे। सभी अतिथियों द्वारा फुटबॉल को किक मारकर फुटबॉल मैच का शुरुआत किया गया। प्रथम मैच खगड़िया जिला और समस्तीपुर जिला के बीच खेला गया।