बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News
भागलपुर। बिहार। पवित्र सावन महीना चल रहा है, श्रद्धालुओं का आना बढ़ गया है। बाबा भोलेनाथ की भक्ति में बड़े तो बड़े छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी खिलखिलाते झूमते गंगाजल लेकर बैधनाथ धाम की 105 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करने रवाना हुए हैं।
कच्ची कांवरिया पथ पर छोटे- छोटे बच्चे जब अपने माता- पिता के साथ चलते हैं तो लोग भी आश्चर्यचकित रह जाते हैं। कई लोग इन बच्चों को छोटू बम कहते हैं। भारत के कई राज्यों से बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ कंधे पर गंगाजल लेकर या कांवर लेकर चल रहे हैं। छोटे- छोटे बच्चों से पूछे जाने पर बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था।
किसी बच्चे ने कहा बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लेने जा रहे है तो किसी ने कहा डॉक्टर बनने तो किसी ने कहा मां- पिता की खुशी के लिए जा रहे हैं। बच्चों के जज्बे से बड़े भी उत्साह से आगे बढ़ रहे हैं। बता चलें कि बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने के लिए सुल्तानगंज में कांवरियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
हालांकि सोमवारी से पहले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी गयी थी लेकिन इसके बाद कांवरियों की संख्या बढ़ रही है। वहीं छोटे-छोटे बच्चे खेलते कूदते झूमते बोलबम का जयकारा लगाते हुए उत्साहपूर्वक बाबा की नगरी जा रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे को बोलबम जाता देख और भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा भक्ति को देख लोग आश्चर्यचकित हैं।