बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News
बांका। बिहार। जिलांतर्गत रजौन प्रखंड ओड़हारा पंचायत के मालती ग्राम निवासी रुदेश्वरी भारती ने पटना उच्च न्यायालय में मालती गांव के 104 लोगों द्वारा बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण करने से संबंधित याचिका दायर की गई थी। याचिका में रूदेश्वरी भारती बनाम बिहार सरकार सीओ को पार्टी बनाया गया था।
हाईकोर्ट के आदेश पर 4 सदस्य टीम द्वारा बिहार सरकार की अधिक्रमित जमीन की मापी कराते हुए अंचल कार्यालय से नोटिस भी जारी किया गया था। जारी नोटिस के बाद प्रतिवादी ने मालती मौजा अंतर्गत खसरा 16 से संबंधित डीसीएलआर, अपर समाहर्ता से लेकर जिलाधिकारी तक फिर से दोबारा मापी कराने की मांग करने से संबंधित आपत्ति दर्ज की थी।
आपत्ति को देखते हुए वरीय अधिकारियों के आदेश पर 05 सदस्यीय टीम द्वारा फिर से दोबारा मापी का कार्य 7 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है। सीओ मोहम्मद मोईनुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि 05 सदस्यीय मापी टीम में रजौन, फुल्लीडुमर बाराहाट, बौंसी, बांका एवं शंभुगंज के सरकारी अमीन को रखा गया है।
इस संबंध में स्वयं डीसीएलआर राकेश कुमार ने रजौन पहुंचकर बीडीओ के कार्यालय वेश्म में बीडीओ राजकुमार पंडित एवं सीओ मोहम्मद मोईनुद्दीन से जानकारी ली है।