बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News
भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित रुम नंबर- 31 में न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ताओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके मद्देनजर न्यायालय के बाहर अधिवक्ताओं की भीड़ जुट गयी। जानकारी मिलने के बाद सीजेएम और एसीजेएम भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारी के बीच हुए विवाद को लेकर बातचीत की। हालांकि काफी देर तक जब सुलह नहीं हुआ तब दोनों पक्षों को तत्काल शांत कराकर अगले दिन जिला जज के समक्ष मामले को रखने की बात कही गयी।
करीब एक घंटे तक चले विवाद के बाद मामला शांत हुआ। जिला विधिज्ञ संघ (डीबीए) के महासचिव की ओर से बैठक आहूत कर अधिवक्ताओं द्वारा मामले को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात कही गयी है।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 12,802