नैयर आलम। बिहार पत्रिका Bihar Breaking News
खगड़िया। जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव में एक दुकानदार के द्वारा जमीन मालिक की पिटाई का मामला निकल कर सामने आया है। बताया जा रहा है कि दुकानदार के द्वारा नशीले पदार्थ का भंडारण एवं विक्रय किया जा रहा था।
जिसका जमीन मालिक ने विरोध किया तो दुकानदार मारपीट पर उतारू हो गया। जिस दौरान 34 वर्षीय विनोद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया।
उक्त मामले को लेकर बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव निवासी 34 वर्षीय विनोद यादव ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि शनिवार को सुबह के तकरीबन 10 बजे गांव के ही 30 वर्षीय अजय यादव, 28 वर्ष विजय उर्फ ननका यादव, 26 वर्षीय चंचल उर्फ छोटू यादव पूर्व से मेरे निजी जमीन पर होटल खोलकर चला रहे हैं।
वहीं होटल मालिक के द्वारा मेरे नाबालिग बेटी को लेकर भागने का प्रयास किया गया। वहीं उक्त व्यक्ति कोरेक्स एवं स्माइक बेचने का काम करता हैं। जिस कारण आते दिन दुकान पर असामाजिक तत्वों की जमावड़ा लगी रहती है।
असामाजिक तत्वों के द्वारा नशे की हालत में बद्दी बद्दी बातों की प्रयोग करने पर जमीन मालिक को काफी परेशानी हो रही थी। उक्त मामले को लेकर जमीन मालिक ने विरोध किया तो जमीन मालिक के साथ दबंगों ने मारपीट किया, इस दौरान 34 वर्षीय व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले की छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।