Bihar Breaking News:गया जंक्शन के पुनर्विकास से गया और बोधगया के पर्यटन को मिलेगा नया आयाम: डॉ प्रेम

नगर विधायक ने स्टेशन परिसर पर विष्णु चरण,मां मंगला गौरी एवं बुद्ध की प्रतिमा लगाने का किया आग्रह

Bihar Breaking News, गया।रविवार को गया जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों के भव्य शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्षों के कार्यकाल में रेलवे का कायाकल्प किया जा रहा है। भारत के लिए लाइफलाइन माने जाने वाली रेलवे दुनिया का सबसे चौथा नेटवर्क है।

पिछले 9 सालों में रेलवे का विद्युतीकरण 52,500 किलोमीटर हुआ,जबकि पिछले 60 सालों में मात्र 30,000 किलोमीटर का विद्युतीकरण हो पाया था। पहले रेल की पटरी प्रतिदिन 3 से 4 किलोमीटर बिछती थी। अब हर दिन 14 किलोमीटर बिछ रही है। पूर्वोत्तर को रेलवे का आवंटन 2014 में मात्र 2000 करोड़ भी हुए थे।

आज 10200 करोड़ के आवंटन किया गया है। 5G नेटवर्क सेवा देश के 350 जिले जुड़े।इससे रेलवे और रेल यात्रियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गया जंक्शन के आधुनिकीकरण होने से गया और बोधगया के पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा। गया जंक्शन पर विदेशों में मिलने वाली सभी सुविधाएं रेल यात्रियों को एक छत के नीचे मिलेगी। विश्व के मानचित्र पर गया का नाम अंकित रहेगा।

गया जंक्शन पर रेल यात्रियों के सुविधाओं का ख्याल रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जो कार्य किया है वह आने वाले वर्षों में एक मील का पत्थर साबित होगा। यात्री सुविधाओं के विस्तार से गया जंक्शन पर सभी ट्रेनों का ठहराव होगा।

किसान रेल से उत्पादन की बेहतर माल ढुलाई। 100से अधिक माल तीन 64रूटों पर दौर रही है।माल ढुलाई के लिए रेलवे का अलग से कॉरिडोर बनाने का काम शुरू। 712 ट्रेनों का सेवा विस्तार। 306ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई। सफाई,समय पालन,शिष्टाचार,आपदा प्रबंधन,जन सुविधा आदि का विस्तार। 8000 किलोमीटर से अधिक रेल ट्रैक बिछाएंगे। 400 बंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कराई जा रही है।

182 और 138 हेल्पलाइन नंबर पर लोगों को सुविधा की जानकारी मिल रही है।चिकित्सा,सुरक्षा, आपातकालीन सहायता की व्यवस्था के साथ आधुनिकीकरण किया जा रहा है। प्रति मिनट 7,200 ऑनलाइन टिकट बुकिंग। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए भारत जापान समझौते से काम शुरू। पर्यटकों के लिए तीर्थ यात्रा ट्रेनों का सेवा विस्तार। रेलवे का आधुनिकीकरण। देशभर के रेलवे स्टेशनों का विकास। 50 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने का काम शुरू।

व्यापार के साथ-साथ रोजगार के अवसर इससे बढ़े।गांधीनगर रेलवे स्टेशन,कमलापति रेलवे स्टेशन,कर्नाटक में वैयप्पन रेलवे स्टेशन,को एयरपोर्ट की तरह पूर्णतः वातानुकूलित बनाया गया। जम्मू कश्मीर चिनार में सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज। कर्नाटक बेलगाम रेलवे स्टेशन सिद्धा रिधा रेलवे स्टेशन को दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म बनाया गया। गया रेलवे स्टेशन पर 03 लिफ्ट की स्थापना,ऊपरी पैदल पुल का निर्माण ,गुड्स शेड में सुविधाओं का विकास ,210 अदद ऊर्जा दक्ष बी एल डी सी पंखे लगाया गया ,गया रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास का कार्य 299 करोड़ से की जा रही है गया डालटेनगंज वाया रफीगंज 137 किलोमीटर कार्य स्वीकृत लागत 445.25 से कार्य स्वीकृत किया गया ,गया बोधगया, चतरा, नाटेसर 135.24 कार्य अधतन स्थिति सर्वेक्षण का कार्य प्रगति पर है लागत 549.75 करोड़ ,गया क्यूल दोहरीकरण 98.91 किलोमीटर कार्य प्रगति पर है लागत 12.0035 करोड़ है।

भगवान विष्णु की पावन नगरी, जहां प्रति वर्ष लाखों हिंदू धर्मावलंबियों का आवागमन होता है। वही बौद्ध धर्मावलंबियों के लोग लाखों पर्यटक भगवान बुद्ध के ज्ञान स्थली बोधगया में आगमन होता है उन्होंने गया रेलवे स्टेशन का नाम गया जी करने एवं स्टेशन परिसर पर भगवान विष्णु का चरण चिन्ह, भगवान बुद्ध की प्रतिमा एवं मां मंगला गौरी सहित मगध प्रमंडल के सभी पौराणिक स्थलों का चित्र प्रदर्शित किया जाए।

विहार कोसी नदी पर 516 करोड़ का रेल महासेतु का निर्माण,सुपौल-सरायगढ-राघोपुर अमान परिवर्तन,सरायगढ़,आसनपुर कुपहा नई रेल लाइन का सौगात, मुंगेर-खगरिया-बेगूसराय में रेल-सह-सड़क पुल का निर्माण। बेगूसराय गंगा नदी पर नया रेलवे पुल का दोहरीकरण करने की मांग किया है। देश भर स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028917
Users Today : 30
Users Yesterday : 49