Bihar Breaking News: अमृत भारत योजना तहत 22.7 करोड़ से होगा नवगछिया स्टेशन का कायाकल्प

Bihar Breaking News:राजेश कानोड़िया, नवगछिया (भागलपुर)। अमृत भारत योजना के तहत 22.7 करोड़ से नवगछिया स्टेशन का कायाकल्प होगा। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवगछिया सहित भागलपुर जिले के 4 तथा बिहार के 49 स्टेशनों सहित देश भर के 508 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन का दर्जा प्रदान करते हुए की। जिसका सीधा प्रसारण नवगछिया स्टेशन के दक्षिणी भाग में बनाए गए विशाल पंडाल में लगाए गए बड़े तीन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। जिसे हजारों लोगों बारिश के दौरान भींग कर भी देखा। जिसमें स्थानीय कई जनप्रतिनिधि, प्रमुख एवं छोटे बड़े व्यापारी, कई विभागों के सरकारी कर्मी, पुलिस कर्मी, महिला एवं बच्चे भी काफी धैर्यपूर्वक शामिल थे।

इसी के साथ साथ पूर्व मध्य रेल के वित्तीय सलाहकार सह लेखा अधिकारी मो0 मंजर हसन द्वारा मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधि पूर्व सांसद अनिल यादव, विधान पार्षद डा0 एनके यादव, जिला पार्षद नंदनी सरकार, भाजपा के जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद मंडल, सुबोध सिंह कुशवाहा, गगन चौधरी, अजय सिंह कुशवाहा, मुकेश राणा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, प्रमुख समाज सेवी सह व्यवसायी पवन कुमार सर्राफ, अजय कुमार रुंगटा सहित कई गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र एवं पुष्प से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा गणेश वंदना से की गई। इसके बाद स्थानीय बालभारती विद्यालय और सावित्री पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। मौके पर ही 32 स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर पुरस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर पूर्व मध्य रेल के वरीय मंडल प्रबंधक द्वितीय अजय कुमार और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रश्मि कांत के अलावा सोनपुर, बरौनी, थानाबिहपुर के भी कई पदाधिकारियों के साथ साथ स्थानीय मुख्य वाणिज्य निरीक्षक केपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी, मुख्य टिकट निरीक्षक राम बालक यादव, आईओडब्ल्यू लाल बिहारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक बिपिन कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार अपने अपने दलबल के साथ मुस्तैद दिखे।

इस अमृत भारत योजना के तहत नवगछिया स्टेशन में अगले बीस साल तक बढ़ने वाली यात्रियों को भीड़ के मद्देनजर एक नई रेल लाइन और एक नया प्लेटफार्म के साथ साथ 12 मीटर चौड़ा पैदल ऊपरी गामी पुल, विकलांगों की सहायता के लिए रैंप, रोगियों की सहायता के लिए एस्केलेटर, स्टेशन का सौंदर्यीकरण, सुविधाजनक प्रवेश और निकास द्वार इत्यादि कई योजनाएं शामिल बताई गई।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028917
Users Today : 30
Users Yesterday : 49