Bihar Breaking News: धनकुंड में रुद्राभिषेक एवं श्रीराम कथा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा

बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News
बांका। बिहार।
जगदीशपुर- सन्हौला सड़क मार्ग पर जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत धनकुंड थानाक्षेत्र अवस्थित पवित्र व प्रसिद्ध धनकुंडनाथ मंदिर में श्रावण मास के पुरुषोत्तम मास के शुभ अवसर पर रविवार 06 अगस्त से लेकर सोमवार 14 अगस्त तक भागलपुर जिले के सन्हौला के सनातन धर्मावलंबियों के सौजन्य से रुद्राभिषेक एवं श्रीराम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

इसको लेकर रविवार 06 अगस्त को 501 कलश के साथ- साथ गाजे-बाजे व आकर्षक झांकियों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह कलश शोभायात्रा सन्हौला से प्रारंभ होकर धनकुंड नाथ मंदिर आकर समाप्त हुई। कलश शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या में रंग-बिरंगी आकर्षक परिधानों में सजी-धजी महिला-पुरुष, बच्चे, नवयुवक, नवयुवतियां, बड़े-बुजुर्ग श्रद्धालु ढोल ताशे व डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों के धुनों पर भगवा पताका लहराते हुए नाचते-झूमते एवं जयकारे लगाते हुए साथ-साथ चल रहे थे।

वहीं इस 9 दिवसीय महोत्सव की सफलता को लेकर आयोजक समिति एवं बाबा धनकुंडनाथ मंदिर पूजा समिति के साथ-साथ संपूर्ण धनकुंड युवा शक्ति समाज काफी जोरशोर से लगे हुए हैं। बता दें कि धनकुंड नाथ में 14 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से रुद्राभिषेक तथा संध्या 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। वहीं श्रीराम कथा के लिए अयोध्या धाम से कथाव्यास सुश्री मानस बिंदु जी एवं रुद्राभिषेक के लिए अयोध्या धाम से यज्ञाधीश परम पूज्य श्री सुजीत दास जी महाराज पधारे हुए हैं।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31