Sultanganj-Aguwani Bridge Accident:सुल्तानगंज-अगुवानी पुल हादसे मामले में स्थानीय अभियंताओं की छुट्टी रद्द

बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Sultanganj-Aguwani Bridge Accident
भागलपुर। बिहार
। एसपी सिंघला के टॉप ब्रिज इंजीनियरों की टीम अगले हफ्ते भागलपुर आयेगी। यहां पुल का निरीक्षण करेगी और इसके बाद निर्णय लेगी कि पुल के पूरे स्ट्रक्चर को ध्वस्त किया जाएगा या नहीं। एजेंसी ने सभी स्थानीय अभियंताओं की छुट्टी रद्द कर दी है और सुल्तानगंज व अगुवानी कैंप में रहने को कहा है।

जानकारों की मानें, तो अगुवानी साइड में ही प्रॉब्लम शुरू से रहा है, इसलिए संभव है कि अगुवानी साइड से ही पुल का लोकेशन बदला जा सके। इसके लिए कंपनी के कई अभियंताओं ने सुझाया भी है कि जिस जगह पर पुल डैमेज हुआ है, वहां से हटकर यदि नया लोकेशन तैयार किया जाये तो संभवतः दिक्कत नहीं होगी।

उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद यह तो तय हो गया कि अगुवानी- सुल्तानगंज के ध्वस्त पुल का निर्माण स्वयं के खर्च पर ठेका एजेंसी एसपी सिंघला ही करेगी। अदालत ने 25 अगस्त को हलफनामा देने को कहा है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31